मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, 4 दिन में 28 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में हथियार तस्कर, चोर, जुआरी, शराब तस्कर शामिल
Advertisement
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पंचकूला पुलिस ने चार दिनों में 101 चिन्हित हॉटस्पॉट्स में कोबिंग की। ऑपरेशन के दौरान चोरी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ 12 मामले दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी आरोपियों में 9 कुख्यात फरार अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस ने उनमें से एक आरोपी के पासपोर्ट को रद्द कराने का प्रस्ताव भी संबंधित विभाग को भेज दिया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 6 मोटरसाइकिलें, सट्टा समेत 1.18 लाख रुपये, एक टैंकर व 80 पव्वे अवैध शराब बरामद की। पुलिस टीमों ने क्षेत्र के दो गन हाउसों की औचक जांच कर लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और रिकॉर्ड की जांच की। अभियान की सबसे मानवीय पहल यह रही कि पुलिस केवल अपराधियों तक ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक भी पहुंची। कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते 279 गरीब व बेसहारा लोगों तक पुलिस टीमों ने गर्म कपड़े, कंबल और सर्दी से बचाव का सामान पहुंचाया। पुलिसकर्मियों ने रात के समय सड़क किनारे, खाली प्लॉटों में, लोगों को ढूंढ-ढूंढकर राहत सामग्री दी।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments