ऑपरेशन क्लीन अप : पंचकूला पुलिस ने नवंबर में 64 मामलों में 89 आरोपी पकड़े
पंचकूला पुलिस के ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ ने नवंबर माह में बड़ी सफलता दर्ज की। चोरी, स्नेचिंग, लूट, हथियार तस्करी, नशा तस्करी और वाहन चोरी जैसे अपराधों के 64 मामलों में 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई...
पंचकूला पुलिस के ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ ने नवंबर माह में बड़ी सफलता दर्ज की। चोरी, स्नेचिंग, लूट, हथियार तस्करी, नशा तस्करी और वाहन चोरी जैसे अपराधों के 64 मामलों में 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कई संभावित वारदातें समय रहते रुक गईं और कुख्यात तथा मोस्ट वांटेड अपराधी भी पुलिस जाल में आ गए।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि एसीपी क्राइम और सभी क्राइम यूनिट टीमों ने लगातार फील्ड में रहकर कार्रवाई की। टीमों ने स्नैचिंग, अवैध शराब तस्करी, हथियार और नशा तस्करी जैसे अपराधों पर विशेष फोकस रखा। कई मौकों पर पुलिस को सीधे मुकाबले का जोखिम भी उठाना पड़ा, लेकिन टीमों ने साहसिक तरीके से अपराधियों को पकड़ा और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत किया।
डीसीपी क्राइम के अनुसार अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ जब्त किए। बरामदगी में 5 देसी पिस्टल, 4 देसी कट्टे, 1 देसी रिवॉल्वर, 16 जिंदा कारतूस और 1 चाकू शामिल रहा। नशीले पदार्थों में 988 ग्राम चरस, 410 ग्राम हेरोइन, 6 किलो 675 ग्राम भूक्की और 1 किलो 342 ग्राम अफीम बरामद की गई। पंचकूला पुलिस ने वाहन चोरी से जुड़े मामलों में 1 ऑटो, 4 ई रिक्शा, 3 कार, 1 ट्रैक्टर और 1 बाइक भी रिकवर की, जिनकी पहचान कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

