चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बदली OPD की टाइमिंग, 16 अक्तूबर से नया शिड्यूल
Chandigarh New OPD Timings: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगी मरीजों की जांच
Advertisement
Chandigarh New OPD Timings: सर्दियों के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के समय में बदलाव किया है। यह नया शेड्यूल 16 अक्तूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगा।
प्रशासन के अनुसार, अब सरकारी बहु-विशेषता अस्पताल (GMSH), सेक्टर 16 सहित इससे संबद्ध सभी एएएम/यूएएएम/डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल सेक्टर 22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर 45 में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
Advertisement
वहीं, सेक्टर 29 और सेक्टर 23 की ईएसआई डिस्पेंसरी तथा यूटी सचिवालय और हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी के मौजूदा समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Advertisement