ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूरब अपार्टमेंट्स के 227 में से सिर्फ 10 फ्लैट बिके

मोहाली, 20 मई (निस) उम्मीदों के विपरीत, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स की तीसरी ई-नीलामी को ठंडी प्रतिक्रिया मिली। कुल 227 फ्लैटों में से केवल 10 ही बिक सके, जिससे अथॉरिटी को कुल 11.45 करोड़...
Advertisement

मोहाली, 20 मई (निस)

उम्मीदों के विपरीत, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स की तीसरी ई-नीलामी को ठंडी प्रतिक्रिया मिली। कुल 227 फ्लैटों में से केवल 10 ही बिक सके, जिससे अथॉरिटी को कुल 11.45 करोड़ की आमदनी हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जोशूनूर सिंह बराड़ ने टाइप-3 फ्लैट के लिए 1,28,79,969.75 की सबसे ऊंची विजेता बोली लगाई। सबसे कम बोली प्रकाश सिंह ने टाइप-2 फ्लैट के लिए 90,33,501.29 की लगाई।

Advertisement

यह गमाडा का इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह नीलाम करने का तीसरा असफल प्रयास था। इससे पहले 2023 में भी इसी तरह की दो नीलामियों को अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इन फ्लैटों की कीमत 60 लाख से 1.12 करोड़ के बीच तय की गई थी और पात्रता के लिए 5 से 7.5 लाख तक की जमा राशि मांगी गई थी।

गमाडा के नियमों के अनुसार, सफल बोली लगाने वालों को बोली राशि का 10 प्रतिशत तुरंत और कब्जा मिलने से पहले 25 प्रतिशत जमा करना आवश्यक है। आक्रामक मूल्य निर्धारण और प्रचार के बावजूद लगातार कमजोर प्रतिक्रिया से बाजार की प्रवृत्तियों और किफायती आवास को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement