श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चंडीमाता मन्दिर, चंडीमन्दिर में देवी को चोला अर्पित...
Advertisement
श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चंडीमाता मन्दिर, चंडीमन्दिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को 21 अगस्त से 4 अक्तूबर 2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये 18 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
Advertisement
Advertisement