'एक पेड़ मां के नाम' अभियान : चीफ जस्टिस ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण का संदेश
प्रकृति और मातृत्व को समर्पित 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत चंडीगढ़ वन विभाग ने नेचर ट्रेल, लेक बीट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने मुख्य...
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत शनिवार को चंडीगढ़ में पौधारोपण करते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू। -हप्र
Advertisement
प्रकृति और मातृत्व को समर्पित 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत चंडीगढ़ वन विभाग ने नेचर ट्रेल, लेक बीट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और पौधारोपण कर इस भावनात्मक पहल का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम में जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल, जस्टिस संजय वशिष्ठ, जस्टिस राजेश भारद्वाज और जस्टिस रोहित कपूर सहित न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उनके साथ रजिस्ट्रार जनरल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य न्यायिक अधिकारी भी इस हरित पहल में सहभागी बने।
Advertisement
गृह सचिव व सचिव (वन) मंदीप सिंह बराड़, मुख्य वन संरक्षक सौरभ कुमार तथा वन संरक्षक अनुप सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया और न्यायपालिका की भागीदारी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक बताया। बराड़ ने कहा कि यह अभियान प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।
Advertisement