थार की टक्कर से एक बहन की मौत, दूसरी घायल
सेक्टर-45 स्थित देव समाज कॉलेज के बाहर बुधवार शाम हुआ हादसा दिल दहला देने वाला था। कॉलेज से घर लौट रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़ी बहन सूजेफ की मौके पर...
सेक्टर-45 स्थित देव समाज कॉलेज के बाहर बुधवार शाम हुआ हादसा दिल दहला देने वाला था। कॉलेज से घर लौट रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़ी बहन सूजेफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन ईशा गंभीर रूप से घायल है और उसे सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बहनें सडक़ पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज गति से आ रही काले रंग की थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थार वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। दोनों बहनें बुडैल की रहने वाली बताई गई हैं। हादसे की खबर से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।