मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बंदूक के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार

मोहाली, 1 मई (हप्र) सीआईए स्टाफ मोहाली टीम ने बंदूक के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरकीरत सिंह निवासी गांव...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मोहाली, 1 मई (हप्र)

सीआईए स्टाफ मोहाली टीम ने बंदूक के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरकीरत सिंह निवासी गांव छज्जू माजरा, खरड़ के रूप में हुई है। आरोपी को सीआईए ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से एक बुलेट मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल आर15, सप्लेंडर, एक जुपिटर स्कूटी, 3 अलॉय व्हील व टायर, बरामद हुए हैं।

Advertisement

एसएसपी पारीक ने बताया कि 18 मार्च को सीआईए स्टाफ पुलिस पार्टी लांडरा रोड पर गांव संतेमाजरा में मौजूद थी, जहां एएसआई जतिंदर सिंह को सूचना मिली कि गुरकीरत सिंह निवासी गांव छज्जूमाजरा, जसप्रीत सिंह उर्फ भुरिया गांव रसूलपुर जिला फतेहगढ़ साहिब अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहाली व चंडीगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियारों की नोक पर लूटपाट व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह गिरोह मोहाली व चंडीगढ़ क्षेत्र में सरगर्म था और कई लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में सीआईस गिरोह के पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनका साथी गुरकीरत सिंह फरार चल रहा थे जिसे अब काबू किया गया है।

अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि 19 वर्षीय आरोपी गुरकीरत के खिलाफ पहले भी थाना सारंगवाल चंडीगढ़ में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज हे। आरोपी के खिलाफ 16 फरवरी को मामला दर्ज हुआ था। 12वीं पास है और उसके खिलाफ थाना सिटी खरड़ में भी एक चोरी का मामला दर्ज है।

Advertisement
Show comments