पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित गोल्फ कोर्स के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब तीन बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंसने से खतरा पैदा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान दो बच्चों को सुरक्षित बच गए, लेकिन तीसरा बच्चा पानी में डूब गया। बचाव कार्य के लिए सेक्टर-21 चौकी इंचार्ज दीदार सिंह, मुख्य सिपाही लखविंदर सिंह और मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। सभी के सामूहिक प्रयासों से बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धारा 163 अभी भी लागू है और किसी भी स्थिति में लोगों को नदी-नालों के पास जाने से बचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि पानी का बहाव कभी भी अचानक कम या ज्यादा हो सकता है, जिससे खतरा बढ़ जाता है। अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों को नदी-नालों और जोखिम भरे स्थलों के पास न जाने दें। इस बचाव अभियान की जिम्मेदारी एसीपी विक्रम नेहरा और सेक्टर-5 थाना प्रभारी रूपेश चौधरी ने स्वयं संभाली और मौके पर राहत कार्य की देखरेख की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×