Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिटायर्ड कर्नल से डेढ़ तोले सोने  का कड़ा और आईफोन लूटा

बाद में दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में ट्रेस हुआ आईफोन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एयरोसिटी ब्लॉक-सी में कुत्ता घुमा रहे रिटायर्ड कर्नल से कार में आए चार लुटेरों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ तोले सोने का कड़ा और आईफोन लूट लिया। लुटेरे जिस कार में वारदात को अंजाम देकर गए, उस कार की नंबर प्लेटों पर मिट्टी लगी थी, जिस कारण नंबर नोट नहीं हो सका। वहीं, लुटेरे रिटायर्ड कर्नल का जो आईफोन लूटकर ले गए थे, उसकी लोकेशन ट्रेस करने पर वह वारदात से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों से बरामद हुआ। इस मामले में आईटी सिटी थाना पुलिस ने गुरजीत सिंह निवासी सेक्टर-82 के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गुरजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह फौज से बतौर कर्नल रिटायर्ड हुए हैं और अब ईसीएचएस फतेहगढ़ साहिब में इंचार्ज पद पर सेवा निभा रहे हैं। वह रोजाना की तरह अपने कुत्ते को घर के सामने वाली मेन रोड के पास घूम रहे थे। सामने से एक काले रंग की होंडा सिटी कार उनको क्रॉस करके आगे निकल गई। कार के सामने वाली नंबर प्लेट पर एमएच लिखा था जबकि बाकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी

Advertisement

हुई थी।

आगे से यू-टर्न लेकर आई कार उनके पास आकर रुकी। तभी एक युवक गाड़ी से उतरा और कहने लगा कि उन्हें एक इमिग्रेशन कंपनी के एजेंट के घर जाना है, अगर उसके घर का पता जानते हो तो उन्हें बता दें। अभी उनकी बातचीत चल रही थी कि उस युवक ने पिस्टल निकालकर कहा कि अगर जान प्यारी है तो सोने का कड़ा उतार कर दे दें। उन्होंने पिस्टल के डर से अपने हाथ में पहना डेढ़ तोले सोने का कड़ा उतारकर दे दिया। लुटेरे ने उनके आईफोन भी छीन लिया और सभी कार में बैठकर फरार हो गए। वह तुरंत घर पहुंचे। उन्होंने अपनी बेटी के आईफोन से जब अपने आईफोन की लोकेशन ट्रेस की तो दो किलोमीटर दूर एक चौक के पास मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनका आईफोन झाड़ियों में पड़ा था। उसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद चार अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया।

पूर्व फौजी का कहना है कि इससे पहले भी 9 जुलाई को कार सवार ब्लॉक-डी एयरोसिटी में रहने वाले हरदीप सिंह से कुत्ता घुमाते समय गन प्वाइंट पर लूटपाट कर गए थे। इस मामले में अभी पुलिस जांच जारी है।

Advertisement
×