मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार से एक आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

हत्यारों को दी थी पनाह, सबूत मिटाने में मदद का आरोप
Advertisement

अमरावती मॉल के बाहर सोनू नोल्टा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस टीम ने एक और आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने हत्यारों को पनाह देने के साथ-साथ सबूत मिटाने में भी मदद की थी। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने पंचकूला में जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने सब-इंस्पेक्टर मंदीप सिंह की अगुवाई में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी सुरेन्द्र निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि गत‌् 6 जून की सुबह करीब 4 बजे सुरेन्द्र को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें उसे बताया गया कि हत्या के मुख्य आरोपी पीयूष और अंकुश वारदात के बाद छिपने के लिए हिसार आ रहे हैं और उनके ठहरने की व्यवस्था करनी है। सुरेन्द्र ने दोनों को अपने ठिकाने पर पनाह दी और अगले दिन किसी अन्य स्थान पर छोड़ा। इसी दौरान वह उनके हथियारों को भी दूसरी जगह पहुंचाने में शामिल रहा।

एसीपी क्राइम ने बताया कि सुरेन्द्र ने गोली लगने के बाद आरोपी पीयूष का इलाज करवाने में भी मदद की थी। इसके अतिरिक्त हत्या के बाद बनाए गए वीडियो में भी सुरेन्द्र ने मदद की थी। फिलहाल पुलिस उसकी पूरी क्राइम हिस्ट्री की जांच कर रही है और इस कड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी तहकीकात जारी है। पुलिस ने सुरेन्द्र को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जहां उससे लगातार पूछताछ जारी है। एसीपी क्राइम ने कहा कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments