व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर निपटारा
पंजाब राज्य व्यापारी कमीशन के सदस्य विनीत वर्मा ने शुक्रवार को फेज 10 और 11 में व्यापारियों और निवासियों की शिकायतों का मौके पर निपटारा किया।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य विभाग के एस.डी.ओ. रमनदीप सिंह, नगर निगम के एस.डी.ओ. धर्मिंदर और गमाडा के एस.डी.ओ. आकाशदीप सिंह को बुलाकर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार व्यापारी वर्ग को हर सुविधा उपलब्ध कराने और उनके मुद्दों को प्राथमिकता पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। मार्केट प्रधान पवन गर्ग और मित्तल द्वारा पार्किंग में पड़े सीवरेज मलबे को हटाने की मांग पर वर्मा ने लोक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मलबा तुरंत हटाया जाए।
फेज 10 और 11 की मार्केट एसोसिएशनों ने मुख्य सड़क निर्माण की मांग रखी, जिस पर वर्मा ने गमाडा अधिकारियों से तालमेल कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मंदिर प्रधान द्वारा उठाई गई समस्या को भी शीघ्र निपटाने का भरोसा दिया। वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार और व्यापारी कमीशन हर वर्ग की समस्याओं को बिना देरी दूर करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस मौके पर प्लानिंग बोर्ड मोहाली की सदस्य कश्मीर कौर, पंजाब गौ सेवा कमीशन के सदस्य अमित जैन, फेज 11 मार्केट प्रधान पवन गर्ग, फेज 10 मार्केट प्रधान गुरचरण सिंह समेत अनेक व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।