Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीपीओ चंडीगढ़ में 'ऑन-स्पॉट कस्टम क्लीयरेंस' सेवा शुरू

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : चंडीगढ़ जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ), सेक्टर -17, चंडीगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय पार्सल के लिए ऑन-स्पॉट कस्टम क्लीयरेंस की सेवा शुरू की है। इससे पहले ऐसे पार्सल के लिए सीमा शुल्क निकासी नयी दिल्ली में केंद्र पर होती थी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : चंडीगढ़ जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ), सेक्टर -17, चंडीगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय पार्सल के लिए ऑन-स्पॉट कस्टम क्लीयरेंस की सेवा शुरू की है। इससे पहले ऐसे पार्सल के लिए सीमा शुल्क निकासी नयी दिल्ली में केंद्र पर होती थी। सीनियर पोस्ट मास्टर की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जनता की सुविधा के लिए, चंडीगढ़ जीपीओ प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 8 बजे तक विस्तारित समय के दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मेल बुकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें रविवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध है। इसका अलावा डाकघर में इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी/आरटीजीएस और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स, सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, सार्वजनिक भविष्य निधि, सावधि जमा, आवर्ती जमा जैसी अन्य योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जाता है।

बताया गया कि आम जनता की सुविधा के लिए, चंडीगढ़ जीपीओ में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पार्सल के लिए उचित दरों पर पार्सल पैकेजिंग सुविधा भी उपलब्ध है। बैंकिंग सेवाओं में सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, लोक भविष्य निधि, सावधि जमा, आवर्ती जमा, मासिक आय योजना, एनएससी/केवीपी आदि जैसी उच्च ब्याज दरों पर विभिन्न लघु बचत योजनाएं शामिल हैं। चंडीगढ़ जीपीओ विभिन्न अन्य नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने में भी शामिल है, जैसे नया आधार नामांकन और अद्यतनीकरण, रेलवे टिकटों की बुकिंग (रविवार को भी उपलब्ध), पंजाब विश्वविद्यालय शुल्क जमा करना, एईपीएस आदि। डाक विभाग डाक सेवाओं के निरंतर सुधार और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
×