पुलिसकर्मियों को देख दौड़ाई बाइक, कार से भिड़े, 2 युवकों की मौत; एक घायल
चंडीगढ़ सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर देर रात दो बजे हुए दर्दनाक हादसे में जागरण से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बाइक चालक अंकुश की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ...
Advertisement
चंडीगढ़ सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर देर रात दो बजे हुए दर्दनाक हादसे में जागरण से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बाइक चालक अंकुश की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-56 पलसौरा निवासी अंकुश, ध्रुव और विकास ट्रिपल राइडिंग कर पलसौरा चौक से रॉन्ग साइड से आ रहे थे। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देख उन्होंने बाइक दौड़ा ली। इस दौरान सेक्टर 40/41 लाइट प्वाइंट पर सेक्टर 40 से 41 की तरफ जा रही टेंपरेरी नंबर की आई-20 कार से उनकी टक्कर हो गई। कार से टकराने के बाद तीनों गिर गए। हादसे में विकास और ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। ध्रुव घर का इकलौता बेटा था। जबकि घायल अंकुश को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार पलसौरा में शनिवार रात को जागरण था और सभी वहां से लौट रहे थेे कि रास्ते में हादसे का शिाकर हो गए।
Advertisement
Advertisement