मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑक्लूस एआई ने सीजीसी लांडरां के एसीआईसी राइज़ में प्री-सीड फंडिंग में जुटाए 1.31 करोड़

मोहाली, 15 मई (निस) सीजीसी लांडरां स्थित एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप ऑक्लूस एआई ने प्री-सीड फंडिंग में 1.31 करोड़ जुटाए हैं। यह फंडिंग एक जानीमानी ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंपनी, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, स्टार्टअप पंजाब और स्टार्टअप...
मोहाली के सीजीसी लांडरां में ऑक्लूस एआई के फाउंडर।-निस
Advertisement

मोहाली, 15 मई (निस)

सीजीसी लांडरां स्थित एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप ऑक्लूस एआई ने प्री-सीड फंडिंग में 1.31 करोड़ जुटाए हैं। यह फंडिंग एक जानीमानी ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंपनी, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, स्टार्टअप पंजाब और स्टार्टअप हिमाचल के सहयोग से संभव हो पाई है।

Advertisement

तीन युवा एंटरप्रेन्योर - निर्मल नाम्बियार, आदित्य शर्मा और सार्थक चौधरी द्वारा को-फाउंडेड यह स्टार्टअप दुनिया का पहला एआई प्रोजेक्ट मैनेजर है, जो बी2बी एसएएएस प्लेटफॉर्म के रूप में कार्यप्रवाह को स्वचालित करता है। इसका उद्देश्य प्रोडक्ट्स, टीम्स और वर्कफ़्लो को एआई एजेंट्स के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रबंधित करना है। ऑक्लूस एआई को परपलेक्सिटी एआई फेलोशिप के लिए भारत के शीर्ष 10 स्टार्टअप्स में भी चुना गया है। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सीईओ निर्मल नाम्बियार ने एसीआईसी राइज़ द्वारा मिले मेंटरिंग और नेटवर्किंग समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फंड स्टार्टअप को वैश्विक बाज़ार के लिए विश्वस्तरीय स्वदेशी समाधान विकसित करने की दिशा में नई गति देगा। एसीआईसी राइज़, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा समर्थित है और 100 स्टार्टअप्स को मेंटरशिप प्रदान कर चुका है। सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू और प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने टीम को बधाई दी। वहीं, सीईओ प्रो. (डॉ.) अमरेश कुमार ने क्षेत्रीय युवाओं से इन संसाधनों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Advertisement
Show comments