युवती के मोबाइल, ई-मेल पर भेजे अश्लील फोटो, वीडियो
मोहाली, 15 जून (हप्र)
महिला के मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजने व उसको अश्लील कॉमेंट करने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने जम्मू के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान लवजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी जम्मू के गांव बधयाल बक्शी नगर का रहने वला है। उसके खिलाफ उसकी पूर्व सहछात्रा ने मामला दर्ज करवाया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पीड़ित युवती सेक्टर-67 में एक आईजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़ित युवती के कॉलेज में आरोपी लवजीत सिंह पढ़ता था। लड़की के अनुसार लवजीत ने उसे कॉलेज की पढ़ाई दौरान कई वार प्रपोज किया लेकिन उसने मना कर दिया। पढ़ाई पूरी करने के उपरांत वह मोहाली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगी। लवजीत ने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल किया और उसे मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। युवती ने लवजीत का नंबर ब्लॉक कर दिया तो लवजीत ने उसे उसकी ई-मेल आईडी पर अश्लील मैसेज भेजने शुरु कर दिए। उसने कई बार उसके दफ्तर तक उसका पीछा किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया।