मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू में हरियाणा के ओबीसी युवकों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले : विजय बंसल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अप्रैल (हप्र) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में हरियाणा के ओबीसी वर्ग के युवकों को नौकरियों और दाखिलों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अप्रैल (हप्र)

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में हरियाणा के ओबीसी वर्ग के युवकों को नौकरियों और दाखिलों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने अपना समर्थन धरना स्थल पर पहुंचकर दिया। विजय बंसल को धरना स्थल पर बैठे राज कुमार सैनी,बलविंदर सिंह मुल्तानी, एल आर बुडानिया, डॉ. कुलविंदर सिंह, डाॅ. सुधीर मेहरा आदि ओबीसी वर्ग के लोगों ने बताया कि अभी यूनिवर्सिटी के दाखिलों और नौकरियों में शून्य आरक्षण है। हालांकि उप कुलपति द्वारा प्रोफेसर अशोक कुमार के नेतृत्व में बनाई गई हाई पावर कमेटी की रिकमेंडेशंस को भी नहीं माना गया और ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरियों और दाखिलों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को भी निरंतर दरकिनार किया जाता रहा है। विजय बंसल के साथ तेजभान गांधी, गुरुप्यारा,राज कुमार सैनी, अजय बब्बल आदि पहुंचे। विजय बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह रवैया ओबीसी वर्ग के साथ धोखा है। इसके साथ-साथ ओबीसी वर्ग के हकों का भी हनन है। विजय बंसल ने कहा कि प्रोफेसर अशोक कुमार की अध्यक्षता में वीसी द्वारा गठित समिति ने 8 मई, 2024 को पंजाब विश्वविद्यालय में प्रवेश और भर्तियों में पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की है। बंसल ने कहा कि जहां पंजाब को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है वहीं हरियाणा को भी विशेष रूप से पंजाब की तर्ज पर आरक्षण दिया जाए। साथ ही कहा कि यह देरी स्पष्ट रूप से पिछड़ा वर्ग को उनके उचित आरक्षण से वंचित करने के एक जानबूझकर प्रयास को इंगित करती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments