मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नर्सिंग स्टाफ ने सीखा संक्रमण नियंत्रण का हुनर

चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू) ‘संक्रमण नियंत्रण में कुशलता, मरीजों की सुरक्षा की प्राथमिक शर्त है।’ इसी उद्देश्य के साथ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) ने 13 से 17 जनवरी तक नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित...
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)

‘संक्रमण नियंत्रण में कुशलता, मरीजों की सुरक्षा की प्राथमिक शर्त है।’ इसी उद्देश्य के साथ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) ने 13 से 17 जनवरी तक नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण नियंत्रण के आधुनिक तकनीकों और व्यावहारिक समाधानों से अवगत कराया गया।

Advertisement

कार्यशाला में हैंड हाइजीन, नीडल स्टिक इंजरी प्रबंधन, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और डिसइंफेक्शन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अमनवीर कौर और असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट गुरमीत कौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 220 नर्सिंग प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक प्रिंसिपल प्रो. एके अत्री और मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. जी.पी. थामी ने भाग लिया। उन्होंने संक्रमण नियंत्रण के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अस्पताल की कार्यक्षमता और मरीजों की देखभाल में महत्वपूर्ण सुधार लाते हैं।

Advertisement
Show comments