22 लाख 58 हजार में बिका CH01-DB-0001 नंबर, ई-नीलामी से चंडीगढ़ प्रशासन को 2.71 करोड़ की आमदनी
Chandigarh fancy number: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज एक बार फिर चरम पर नजर आया। पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित नई श्रृंखला “CH01-DB” की ई-नीलामी में नंबर CH01-DB-0001 ने सबसे अधिक 22,58,000 की रिकॉर्ड बोली प्राप्त...
Chandigarh fancy number: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज एक बार फिर चरम पर नजर आया। पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित नई श्रृंखला “CH01-DB” की ई-नीलामी में नंबर CH01-DB-0001 ने सबसे अधिक 22,58,000 की रिकॉर्ड बोली प्राप्त की।
यह नीलामी 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें 0001 से 9999 तक के नंबरों के साथ पिछली श्रृंखला के शेष विशेष नंबर भी शामिल थे। इस नीलामी से प्रशासन को कुल 2,71,57,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
सबसे ऊंची बोली CH01-DB-0001 के लिए लगी, जबकि नंबर CH01-DB-0007 ने 10,94,000/- की दूसरी सबसे बड़ी बोली हासिल की। अधिकारियों के अनुसार, फैंसी नंबरों की इस नीलामी में शहर के कई कारोबारी और वाहन प्रेमी शामिल हुए।
नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह ई-नीलामी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारदर्शी तरीके से पूरी की गई। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों की बिक्री से हर बार की तरह इस बार भी अच्छा राजस्व मिला है और यह ट्रेंड लगातार मजबूत हो रहा है।

