एनएसयूआई ने उठाई पिंजौर मंडी ट्रैफिक जाम की समस्या
एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने डीजीपी हरियाणा, पुलिस आयुक्त और उपायुक्त पंचकूला को ज्ञापन भेजकर पिंजौर एप्पल मंडी के बाहर खड़े ट्रकों से हो रहे जाम पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में जगह होने...
Advertisement
एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने डीजीपी हरियाणा, पुलिस आयुक्त और उपायुक्त पंचकूला को ज्ञापन भेजकर पिंजौर एप्पल मंडी के बाहर खड़े ट्रकों से हो रहे जाम पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में जगह होने के बावजूद हजारों ट्रक रोज़ हाईवे किनारे खड़े रहते हैं, जिससे पंचकूला-शिमला मार्ग पर जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है। इससे एंबुलेंस, स्कूली बसें, दफ्तर जाने वाले लोग और पर्यटक तक घंटों फंस जाते हैं। बंसल ने कहा कि यह स्थिति पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना चिंता का विषय है। उन्होंने मांग की कि ट्रकों को अनिवार्य रूप से मंडी परिसर में खड़ा कराया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।
Advertisement
Advertisement
×