Pinjore की टूटी सड़कों पर एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
Pinjore पिंजौर क्षेत्र की बदहाल सड़कों के विरोध में रविवार को एनएसयूआई ने राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। सुहाग पुल के समीप शिव शक्ति कॉलोनी की टूटी सड़कों और बारिश के पानी से भरे गड्ढों को दिखाते हुए युवाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन में जिवतेश मुंडी, हरमन गुलियानी, हरसिमरत सिंह, आरुष शर्मा, शिवांश शर्मा, जसप्रीत सिंह, निखिल राव, कुणाल चहल समेत कई युवक शामिल हुए।
Pinjore जिवतेश मुंडी ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल एक चेतावनी है। अगर सड़कों की हालत जल्द नहीं सुधरी तो दीपांशु बंसल के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। दीपांशु बंसल ने कहा कि पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे, पिंजौर-कालका पुराना हाईवे, खेड़ांवाली से हिमाचल बॉर्डर तक की सड़कों की स्थिति बदतर हो चुकी है।
सरकार पर साधा निशाना
दीपांशु बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों की परवाह नहीं है। तीसरी बार सत्ता में आने के बावजूद क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं। उन्होंने मांग की कि सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए और सुधार होने तक स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाए।