एनएसएस स्वयंसेवकों ने बांटे बीज बॉल
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी पिंजौर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शनिवार को चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे स्थित चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास एक पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत उन्होंने राहगीरों और वाहन चालकों को ‘हरियाली की सौगात’ स्वरूप बीज बॉल वितरित किए।
यह बीज बॉल्स विभिन्न प्रकार के पौधों के बीजों से विद्यालय में ही तैयार किए गए थे। इनका उद्देश्य यात्रियों को प्रेरित करना था कि वे पहाड़ों या खुले स्थानों पर इन्हें फेंककर हरियाली बढ़ाने में सहयोग करें। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी और वृक्षारोपण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। कक्षा 11वीं के छात्र नैतिक धीमान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हमने यात्रियों को बीज बॉल्स दिए और पर्यावरण की सेवा के लिए प्रेरित किया, तो आत्मसंतोष की अनुभूति हुई कि हम सचमुच समाज और प्रकृति के लिए कुछ सकारात्मक कर रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती हैं और समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। उल्लेखनीय है कि इसी जागरूकता और नवाचार के चलते विद्यालय को संयुक्त राष्ट्र समर्थित ग्रीन मेंटर्स द्वारा ‘नेशनल ग्रीन स्कूल रैंकिंग’ में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।