एनएसएस की पहल PGGC-11 की स्वयंसेविकाओं ने आशियाना और स्नेहालय में चलाया स्वच्छता अभियान
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने ‘परियोजना शक्ति’ के तहत आशियाना (विशेष गोद लेने की एजेंसी) और स्नेहालय बालिका गृह में मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लड़कियों को सैनिटरी पैड वितरित किए गए और पीरियड्स के दौरान स्वच्छता, आत्म-देखभाल और सुरक्षित निपटान के महत्व पर जागरूक किया गया।
स्वयंसेविकाओं ने संवाद सत्र में किशोरियों से खुलकर बातचीत की और मासिक धर्म से जुड़े मिथक व झिझक को दूर करने पर जोर दिया। सत्र के अंत में जानकारीपूर्ण पम्फलेट्स भी बांटे गए, जिनमें स्वच्छता संबंधी जरूरी जानकारी दी गई थी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका दारा ने स्वयंसेविकाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘परियोजना शक्ति’ इस विचार को आगे बढ़ाती है कि सशक्तिकरण की शुरुआत ज्ञान, सम्मान और बुनियादी स्वच्छता से होती है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा अरोड़ा ने कहा कि पीजीजीसी-11 को अपने सामाजिक रूप से जिम्मेदार युवाओं पर गर्व है जो संवेदनशील और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
