Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब ब्लड डोनेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल, PGI का 'चलता-फिरता रक्तदान शिविर' आएगा आपके पास!

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू) अब रक्तदान के लिए अस्पतालों की कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं! पीजीआई को इंटास फाउंडेशन (INTAS Foundation) से एक अत्याधुनिक 'ब्लड डोनेशन कैंप व्हीकल' मिला है, जो किसी भी जगह जाकर रक्तदान शिविर आयोजित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

अब रक्तदान के लिए अस्पतालों की कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं! पीजीआई को इंटास फाउंडेशन (INTAS Foundation) से एक अत्याधुनिक 'ब्लड डोनेशन कैंप व्हीकल' मिला है, जो किसी भी जगह जाकर रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इस अनोखी पहल से अब कॉलेज, ऑफिस, बाजार या आपके मोहल्ले में ही रक्तदान संभव होगा।

Advertisement

पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस पहल को ‘स्वास्थ्य सेवा का विस्तार’ करार देते हुए कहा कि यह मोबाइल यूनिट हमें शहर और ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने में मदद करेगी। अब रक्तदान शिविर सिर्फ अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि लोगों के दरवाजे तक जाएंगे।

हर कोने में रक्तदान, हर मरीज को राहत

यह वाहन स्कूल-कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों, रेजिडेंशियल सोसाइटी और सार्वजनिक स्थलों पर रक्तदान अभियान चलाएगा। प्रो. रति राम, प्रमुख, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ने कहा कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि जीवन बचाने का जरिया है। इससे हम अधिक लोगों को जागरूक कर सकेंगे और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध होगा।

'चलता-फिरता' जीवनदायी वाहन

वाहन की चाबी सौंपते हुए इंटास फाउंडेशन के दीपक ने कहा कि हमारा उद्देश्य रक्तदान को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। यह मिनी ब्लड बैंक जहां भी जाएगा, वहां लोगों को प्रेरित करेगा। इस कार्यक्रम में प्रो. ए. के. अग्रवाल, प्रो. अशोक कुमार और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. हरीकृष्ण धवन, डॉ. रेखा हंस, डॉ. दिवजोत सिंह लांबा, डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. शीतल मल्होत्रा और डॉ. संगीता कुमारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
×