ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अब थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज होंगे अधिक सक्रिय

यातायात नियमों के उल्लंघन पर करेंगे सीधी कार्रवाई
Advertisement
पंचकूला, 14 फरवरी (हप्र)

शहर में लूट, स्नैचिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। थाना प्रभारी, चौकी इन्चार्ज और क्राइम ब्रांच इन्चार्ज को 67 नई चालानिंग मशीनें वितरित की गईं, जिससे वे खुद गश्त कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रख सकेंगे और मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने शहरी थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। अब थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय गश्त करेंगे और विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वाले तथा संदिग्ध वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों की विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों के सख्त पालन के लिए यह पहल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से न केवल अपराधों में कमी आएगी बल्कि यातायात नियमों का पालन भी और अधिक सख्ती से किया जाएगा, जिससे शहर में सुरक्षा और अनुशासन कायम रह सके।

Advertisement

 

 

 

Advertisement