Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब चंडीगढ़ में साकार होंगे डिज़ाइनर वेडिंग ड्रीम्स

किराये पर मिलेंगे सब्यसाची जैसे इंटरनेशनल डिजाइनर आउटफिट्स
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनीमाजरा के एनएसी में रविवार को नए स्टोर फ़्लाइरोब लॉन्च के मौके पर परिधान दिखाते प्रबंधक। -हप्र
Advertisement

हर भारतीय युवती का सपना होता है कि अपनी शादी के दिन वह भी सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, जे.जे. वलाया, तरुण तहलियानी या अनीता डोंगरे जैसे दिग्गज डिजाइनरों के बनाए हुए परिधान पहने। मगर ये सपने अकसर बजट की दीवार से टकराकर अधूरे रह जाते हैं।

अब चंडीगढ़ की दुल्हनों के लिए यह सपना, स्टाइल और बजट - तीनों एक साथ पूरे करना हुआ आसान हो गया है क्योंकि भारत की पहली और सबसे बड़ी वेडिंग वियर रेंटल सर्विस ने मनीमाजरा में अपना नया स्टोर फ़्लाइरोब लॉन्च कर दिया है, जहां डिज़ाइनर लहंगे, गाउन, शेरवानी और ज्वेलरी बेहद पॉकेट-फ्रेंडली किराये पर उपलब्ध होंगे। इस भव्य लॉन्च का उद्घाटन पॉलीवुड अभिनेता गैवी चहल ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अब पहनावे को खरीदने की नहीं, समझदारी से किराये पर लेने की ज़रूरत है। फ़्लाइरोब फैशन को ज्यादा स्मार्ट और जिम्मेदार बना रहा है।

Advertisement

सीईओ आंचल सैनी ने बताया कि लुधियाना में शानदार प्रतिक्रिया के बाद, चंडीगढ़ अगला स्वाभाविक कदम था। यहां का यंग और ट्रेंडी क्राउड फैशन को लेकर बहुत एक्सपेरिमेंटल है और अब रेंटल फैशन को एक सस्टेनेबल विकल्प के रूप में अपना रहा है।

उन्होने कहा कि चंडीगढ़ स्टोर की खासियत इसका डेडिकेटेड लग्जऱी सेक्शन है, जिसमें टॉप इंटरनेशनल डिजाइनर्स के काउचर और एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध हैं। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी शेरवानी, बंदगला, और एथनिक वियर रेंट पर मिल रहे हैं - यानी अब हर खास मौके पर दिखें रॉयल, वो भी बिना जेब पर बोझ डाले।

Advertisement
×