Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब डीएसपी, नायब तहसीलदार, वकील रजिस्ट्रार सहित 16 के खिलाफ आरोप तय

जीरकपुर में करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का मामला : 11 आरोपी अभी भी जेल में

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जीरकपुर में करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने के मामले में मोहाली में स्पेशल जज की सीबीआई अदालत ने 16 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इनमें डीएसपी कुलजिंदर सिंह, नायब तहसीलदार हरमिंदर सिद्धू, कुलदीप सिंह सब-रजिस्ट्रार, एडवोकेट विकास कुमार, नीरज कुमार सिंघल बैंक मैनेजर यूको बैंक, राजिंदर कुमार, संजीव कुमार गाबा, राजेश कुमार गाबा, सरबजीत सिंह, परमवीर सिंह, मनोज कुमार, कविता, राजीव कुमार, हरजीत सिंह सचदेवा, ओमेश वीर, विक्रम सिंह और अमित रेडू शामिल हैं। चार्जशीट के मुताबिक गुरु नानक विद्या भंडार ट्रस्ट की जीरकपुर हाईवे पर 8 किले जमीन है। जमीन हड़पने के लिए कुछ लोगों ने ट्रस्ट के साथ 2 फर्जी ट्रस्टी बना दिए और बाद में 2021 में उन्हें मृत दिखाकर डीड बना ली। बाद में किसी और को अधिकार दे दिया और तहसीलदार से पटनामा भी ले लिया। उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड में असली ट्रस्टी दिखाकर दस्तावेज तैयार किए और डेराबस्सी अदालत में स्टे लेकर जमीन अपने नाम घोषित करने की मांग की। जालसाजों ने स्टे ले लिया और जब कब्जा लेने गए तो जमीन की रखवाली कर रहे सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने असली ट्रस्ट के मैनेजर को पार्टी बनाकर डेराबस्सी अदालत में केस दायर कर दिया। नोटिस के बाद अदालत ने रिकॉर्ड दिखाकर स्टे खत्म कर दिया। वकील ने बठिंडा में केस दायर किया, जो संभव नहीं था। उधर, ट्रस्ट चेयरमैन ने एसएसपी मोहाली के खिलाफ हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया, जजों, वकीलों व अन्य को पार्टी बनाकर याचिका दायर की गई, जिसके बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया। जांच एजेंसी ने डीएसपी कुलजिंदर सिंह, नायब तहसीलदार हरमिंदर सिद्धू, कुलदीप सिंह सब रजिस्ट्रार समेत 16 लोगों को नामजद किया। इनमें से 11 आरोपी अभी भी जेल में हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×