कुख्यात अपराधी गोल्डी गिरफ्तार
पुलिस ने रायपुर रानी थाना क्षेत्र में फैक्टरी मालिक पर जानलेवा हमले और दो लाख रुपये की लूट के मास्टरमाइंड रहे कुख्यात बदमाश गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। गोल्डी (36) निवासी गांव खेड़ी के खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट, अवैध माइनिंग और मारपीट जैसे करीब 30 गंभीर आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने सोमवार को पंचकूला में यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गोल्डी एक सुनियोजित आपराधिक वारदात में शामिल था, जिसकी शिकायत गांव मानकटबरा निवासी फैक्टरी संचालक मनीष ने दी थी। पीड़ित के अनुसार गत 1 अप्रैल की रात वह अपनी फैक्टरी जा रहा था, जब रास्ते में एक अन्य कार से उतरे हमलावरों ने उस पर गंडासी से हमला किया। गोल्डी और उसके साथियों ने पहले मनीष की कार के शीशे तोड़े, फिर उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मौके से दो लाख रुपये भी लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद से ही गोल्डी फरार चल रहा था। गत 19 जुलाई को जब पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में पुख्ता सूचना मिली, तो तत्परता दिखाते हुए रायपुर रानी के सरकपुर गांव में दबिश देकर उसे काबू किया गया। तलाशी के दौरान गोल्डी के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस प्रकरण में रायपुर रानी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस केस में इससे पहले 30 जून को पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी पहचान वीरपाल सिंह , गुलफाम उर्फ गोन्नी, अभिषेक खान और कासिल अली के रूप में हुई है।