मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं के रोजगार और पंजाब के विकास के लिए अधिसूचना जारी

साहिबजादा अजीत सिंह लेबर एंड कॉन्ट्रेक्टर यूनियन की मांग
मोहाली में शनिवार को आयोजित बैठक में शामिल पदाधिकारियों को जानकारी देते चेयरमैन बल्ली बाजवा। -निस
Advertisement
साहिबजादा अजीत सिंह लेबर एंड कॉन्ट्रेक्टर यूनियन की वार्षिक बैठक में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और रुके हुए विकास कार्यों को तेज़ी देने पर गहन चर्चा हुई। चेयरमैन प्रभदीप सिंह बल्ली बाजवा ने अधिसूचना जारी करने में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए सरकार से इसे तुरंत लागू करने की अपील की।

चेयरमैन बाजवा ने कहा कि सहकारी सोसायटियों को विकास कार्यों में प्राथमिकता देने संबंधी अधिसूचना पिछले छह महीनों से लंबित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल मोहाली ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब के लिए अहम है। इसके लागू होने से स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

सदस्य शमशेर पुरखलवी ने कहा कि सोसायटियां बनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपये तक के विकास कार्यों के टेंडरों में सोसायटियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान है, लेकिन अधिसूचना के अभाव में कार्य और अवसर दोनों अटके हुए हैं।

बैठक में विक्रम बच्छल, डायरेक्टर हरविंदर सिंह (सरपंच), संजीव शर्मा और अमरजीत सिंह सहित ज़िले के अधिकांश सदस्य शामिल हुए। यूनियन ने सर्वसम्मति से सरकार से मांग की कि अधिसूचना तुरंत जारी की जाए ताकि युवाओं को रोज़गार मिले और पंजाब में विकास की रफ्तार तेज़ हो।

 

Advertisement
Show comments