युवाओं के रोजगार और पंजाब के विकास के लिए अधिसूचना जारी
चेयरमैन बाजवा ने कहा कि सहकारी सोसायटियों को विकास कार्यों में प्राथमिकता देने संबंधी अधिसूचना पिछले छह महीनों से लंबित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल मोहाली ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब के लिए अहम है। इसके लागू होने से स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।
सदस्य शमशेर पुरखलवी ने कहा कि सोसायटियां बनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपये तक के विकास कार्यों के टेंडरों में सोसायटियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान है, लेकिन अधिसूचना के अभाव में कार्य और अवसर दोनों अटके हुए हैं।
बैठक में विक्रम बच्छल, डायरेक्टर हरविंदर सिंह (सरपंच), संजीव शर्मा और अमरजीत सिंह सहित ज़िले के अधिकांश सदस्य शामिल हुए। यूनियन ने सर्वसम्मति से सरकार से मांग की कि अधिसूचना तुरंत जारी की जाए ताकि युवाओं को रोज़गार मिले और पंजाब में विकास की रफ्तार तेज़ हो।