पैसा आने तक नहीं होगा कोई काम, जरूरी रखरखाव के कार्य प्राथमिकता : मेयर
मोहाली नगर निगम में इन दिनों चर्चा है कि मोहाली नगर निगम को पंजाब सरकार की ओर से लगभग 27 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलनी है। लेकिन यह भी तय है कि यह ग्रांट कुछ विशेष कामों के लिए ही दी जानी है। इन कामों के लिए पत्र भी आ चुका है और इन पर खर्च होने वाली राशि के अनुसार अलग-अलग कार्यों के एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गए हैं, लेकिन नगर निगम को अब तक इस मामले में एक पैसा भी नहीं मिला है। इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें यह भी कहा गया है कि अगर इन कामों पर इससे ज्यादा राशि खर्च होती है तो वह नगर निगम को खुद वहन करनी होगी। इतना ही नहीं, इन कामों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अतिरिक्त सचिव की ओर से टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदेश भी दिए गए हैं। नगर निगम के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कामों में मोहाली की विभिन्न सड़कों पर प्रीमिक्स डालना, सेक्टर 77, 78, 79 और 80 में लाइब्रेरियां बनाना, गांव कुंबड़ा और मटौर में कम्युनिटी सेंटर बनाना, मुख्य सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर लगी पुरानी ग्रिल को हटाकर नई लगाना, गांव मटौर में चौक का निर्माण समेत अन्य कई कार्य शामिल हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं।
इस मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली निगम के पास जो फंड हैं, उनके अनुसार मोहाली शहर में जरूरी रखरखाव के कार्य करवाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। उन्होंने कहा कि जब तक इन विशेष कामों के लिए पैसा नहीं आ जाता, निगम की ओर से यह कार्य शुरू नहीं किए जाएंगे, क्योंकि पहले बहुत जरूरी काम ही नगर निगम की प्राथमिकता हैं। मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि मोहाली नगर निगम के पास फंड की भारी कमी है, जिसके संबंध में पहले ही स्थानीय सरकार विभाग सहित मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे जा चुके हैं। इसके अलावा कई विभाग, जिनमें पीएसपीसीएल और गमाडा प्रमुख हैं, की ओर भी मोहाली नगर निगम के पैसे बकाया हैं। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यों के लिए सरकार तुरंत ग्रांट जारी करे ताकि इन कार्यों को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।