सेक्टर 76 से 80 निवासियों को इन्हांसमेंट चार्ज़ में राहत पर कोई फैसला नहीं
मोहाली के सेक्टर 76 से 80 के घरों और प्लॉट मालिकों को उस समय बड़ी उम्मीद जगी थी जब जून माह में घोषणा हुई कि गमाडा ने इन्हांसमेंट चार्ज़ में राहत देने का फ़ैसला कर लिया है। दावा किया गया था कि प्रति वर्ग गज दर 3164 रुपये से घटाकर 2325 रुपये कर दी गई है, जिससे लोगों को 839 रुपये प्रति वर्ग गज की छूट मिलेगी। उस समय विधायक कुलवंत सिंह ने भी यह बात सार्वजनिक रूप से कही और अलॉटियों को तुरंत पैसे जमा कराने की अपील की थी। लेकिन अब गमाडा के 20 अगस्त 2025 को जारी एक पत्र ने पंजाब सरकार की पोल खोल दी है।
निवासियों में रोष : निवासियों का कहना है कि यह सीधा-सीधा मज़ाक है। जब सरकार ने कोई अंतिम आदेश ही नहीं जारी किया तो राहत का ऐलान किस आधार पर किया गया? जानकारी के अनुसार गमाडा के मुख्य प्रशासक ने इस विषय पर चीफ़ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने इसे हरियाणा और नोएडा मॉडल के तुलनात्मक अध्ययन के बाद ही निर्णय लेने की बात कहकर टाल दिया।
लोगों का कहना है कि पहले राहत की ख़बर ने उन्हें सहारा दिया, पर अब यह पत्र उनकी जेब पर और बोझ डालने वाला साबित हुआ है। कई अलॉटियों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कोई स्पष्ट फ़ैसला नहीं लिया गया तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।
कागजों में नहीं कोई मंजूरी
एक अलॉटी जब अपने 300 गज के प्लॉट की राशि जमा कराने गमाडा दफ़्तर गया तो उसे लिखित में कहा गया कि “अतिरिक्त कीमत में किसी बदलाव संबंधी आदेश अभी तक इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए। यदि कोई आदेश मिलते हैं तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अलॉटी को 28 दिसंबर, 2007 के अलॉटमेंट पत्र और 9 अगस्त 2023 के अतिरिक्त कीमत नोटिस के अनुसार ही राशि भरनी होगी। इसका अर्थ साफ है कि सरकार ने अभी तक कागज़ों पर कोई मंज़ूरी जारी नहीं की।