भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के नेतृत्व में धनास के स्मॉल फ्लैट्स एरिया में विशेष जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यक और आम नागरिकों को केंद्र सरकार की जनसेवा योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना था। पहले ही दिन 350 से अधिक लोगों ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।दो दिवसीय शिविर में समाज कल्याण विभाग चंडीगढ़ और भाजपा टीम ने आयुष्मान भारत कार्ड, ई श्रम कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीएम कौशल विकास योजना, मनरेगा पहचान पत्र और पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। मौके पर ही पंजीकरण और पात्रता जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि ‘कोई भी पात्र नागरिक सरकारी लाभों से वंचित न रहे।’ उन्होंने बताया कि ऐसे जनकल्याण शिविर हर शनिवार और रविवार को आयोजित किए जाएंगे। शिविर की सफलता में कार्यक्रम इंचार्ज प्रदेश सचिव सोनिया दुग्गल, आईटी सेल इंचार्ज शिवेंद्र मंडोतरा और मंडल अध्यक्ष गौरव कश्यप ने अहम भूमिका निभाई। समाजसेवी राजकुमार जमवाल, अशोक गुर्जर, सियाराम और डॉक्टर विजय पाल भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।