पंचकूला (हप्र) :
कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र की बदहाल व्यामशालाओं को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इनकी मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की व्यामशालाओं के सैर करने के ट्रैक टूटे पड़े हैं और उनके ऊपर ऊंची घास होने की वजह से सैर करना बेहद मुश्किल है। बरसात के मौसम में तो इनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है। चौधरी ने कहा कि व्यामशालाओं की बदहाली को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाया था। लेकिन आज तक सरकार ने इनके रखरखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाई। । विधायक ने कहा कि हैरानी की बात है कि इतना ज्यादा बजट इन व्यामशालाओं पर लगाने के बावजूद इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इसका बड़ा कारण यही है कि मेंटेनेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। इनमें शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सरकार यहां पर इनके लिए केयर टेकर रखने का इंतजाम करे।