ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनएमडीसी भारत में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक : टंडन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र) खनिजों की खोज और उत्पादन में अग्रणी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएमडीसी के पदाधिकारियों की बैठक हैदराबाद में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एनएमडीसी के ( स्वतंत्र...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र)

खनिजों की खोज और उत्पादन में अग्रणी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएमडीसी के पदाधिकारियों की बैठक हैदराबाद में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एनएमडीसी के ( स्वतंत्र निदेशक ) संजय टंडन ने की । इस अवसर पर भरत बाबूराव पाटिल (स्वतंत्र निदेशक), जॉयदीप दासगुप्ता (निदेशक उत्पादन), वी. सुरेश (निदेशक वाणिज्यिक), विनय कुमार (निदेशक तकनीकी), प्रियदर्शिनी गद्दाम (निदेशक कार्मिक जो निदेशक वित्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं) और प्रवीण शेखर (कंपनी सचिव) भी उपस्थित थे। टंडन ने बताया कि इस एहम बैठक में सभी ने एकसाथ राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका को मजबूत करने के लिए प्रमुख विकास और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी भारत में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है, और यह 45 मिलियन टन से अधिक लौह अयस्क का उत्पादन करता है। एनएमडीसी अन्य खनिजों की भी खोज और उत्पादन में शामिल है, जैसे तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, डोलोमाइट, जिप्सम, बेंटोनाइट, मैग्नेसाइट, टिन, टंगस्टन, ग्रेफाइट, कोयला और समुद्र तट की रेत । इतना ही नहीं एनएमडीसी मध्य प्रदेश के पन्ना में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान संचालित करता है । उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की प्रगति के लिए प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता के साथ काम करने वाली एक समर्पित टीम का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

Advertisement

Advertisement