ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निर्झर वाटिका को मिलेगा नया स्वरूप : सिंथेटिक ट्रैक और सुविधाओं से संवरेगा पार्क

पंचकूला, 17 मई (हप्र) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित निर्झर वाटिका पार्क का निरीक्षण किया। उनके साथ पी.एम.डी.ए. और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। गुप्ता ने पार्क...
पंचकूला के सेक्टर-5 में निर्झर वाटिका पार्क का दौरा करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 17 मई (हप्र)

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित निर्झर वाटिका पार्क का निरीक्षण किया। उनके साथ पी.एम.डी.ए. और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। गुप्ता ने पार्क को और सुंदर व आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पार्क में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जल्द शुरू होगा। वहीं, 35 लाख रुपये की मंजूरी के साथ पार्क में फव्वारे, पानी की सप्लाई, लाइटिंग और म्युजिक सिस्टम को 15 दिनों में दुरुस्त किया जाएगा।

गुप्ता ने पार्क में काम कर रहे ठेकेदार के मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए ताकि लोग सीधे शिकायत कर सकें। साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए नए शौचालय बनवाने के आदेश भी दिए। उन्होंने घोषणा की कि 14 जून को फिर दौरा कर काम की प्रगति रिपोर्ट लेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओम प्रकाश देवीनगर, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, योगेन्द्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, अभि मेहता, महिपाल चौसाला, पीएमडीए मनन शर्मा, के डिप्टी सीईओ विनय कुमार, चीफ इंजीनियर अमर सिंह, एसई राजीव व अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement