पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला एनआईए ने संभाली जांच, केस हुआ मोहाली ट्रांसफर
राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 16 अप्रैल
पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर के बाहर ग्रेनेड हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है। यह हमला 7-8 अप्रैल की रात करीब 1 बजे हुआ था, जब अज्ञात हमलावरों ने उनके मुख्य द्वार पर ग्रेनेड फेंका। धमाके में गेट और घर के अंदर खड़ी इनोवा कार को नुकसान पहुंचा। पहले यह मामला जालंधर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए इसे अब एनआईए को सौंप दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने 11 अप्रैल को नया केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एनआईए ने मोहाली की विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर सभी न्यायिक डॉकेट्स, केस रिकॉर्ड और गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत को जालंधर से मोहाली ट्रांसफर करने की मांग की है।
इस मामले में बीएनएस की धारा 109, 324(4), 61(2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई मोहाली स्थित एनआईए कोर्ट में होगी।