Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NIA का बड़ा खुलासा : चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में बीकेआई की साजिश, मुख्य आरोपी अभिजोत पर आरोपपत्र दाखिल

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की साजिश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने चंडीगढ़ सेक्टर-10 ग्रेनेड हमला मामले में मुख्य आरोपी अभिजोत सिंह उर्फ ‘बब्बा’ उर्फ ‘गोपी’ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। शनिवार को एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एनआईए ने बताया कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ‘रिंदा’ ने अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर ‘हैप्पी पासिया’ के साथ मिलकर रची थी। हमला पंजाब के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर समाज में भय फैलाने के इरादे से किया गया था।

Advertisement

आतंकी नेटवर्क और विदेश कनेक्शन

एनआईए के अनुसार, हैप्पी पासिया भारत में आतंकियों की भर्ती और उन्हें पैसा, हथियार व विस्फोटक उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार था। जांच में पता चला कि अभिजोत दिसंबर 2023 में आर्मेनिया गया था, जहां वह पासिया के आतंकी गुट ‘शमशेर शेरा’ के संपर्क में आया और उसी के जरिए गिरोह में शामिल हुआ।

Advertisement

जानिये घटनाक्रम को

भारत लौटने के बाद अभिजोत ने जुलाई 2024 में लक्ष्य की रेकी की और आरोपी रोहन के साथ मिलकर अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या का प्रयास किया।

इसके बाद, बीकेआई के संचालकों से धन मिलने पर सितंबर 2024 में रोहन और विशाल ने ग्रेनेड हमला किया। यह हमला अधिकारी को निशाना बनाकर किया गया था।

अभिजोत को सह साजिशकर्ता के तौर पर किया नामित

एनआईए ने पिछले वर्ष मार्च में ही रिंदा, पासिया और दो अन्य आरोपियों  रोहन मसीह व विशाल मसीह  के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। नवीनतम पूरक आरोपपत्र में अभिजोत सिंह को सह-साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है, जिसे इसी वर्ष अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
×