Recycle Awareness एनएचपीसी ने ‘स्वच्छोत्सव-2025’ में ई-वेस्ट पर दिया संदेश
Recycle Awareness एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार की नवरत्न कंपनी) के क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने ‘स्वच्छोत्सव-2025’ के तहत महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में विशेष व्याख्यान आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक आदित्य गौतम के मार्गदर्शन में किया...
Recycle Awareness एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार की नवरत्न कंपनी) के क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने ‘स्वच्छोत्सव-2025’ के तहत महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में विशेष व्याख्यान आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक आदित्य गौतम के मार्गदर्शन में किया गया।
मुख्य वक्ता आईटी विभाग के विवेक दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हर व्यक्ति को स्वयं से करनी चाहिए। कचरे का सही निपटान और डस्टबिन का प्रयोग न केवल बीमारियों को रोकता है बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। उन्होंने चेताया कि तारों को जलाकर कॉपर निकालने और केमिकल्स को गलत तरीके से निपटाने से गंभीर प्रदूषण फैलता है और भूजल दूषित होकर स्वास्थ्य संकट पैदा करता है। उन्होंने ई-वेस्ट के सुरक्षित प्रबंधन, गैजेट्स के जिम्मेदाराना उपयोग और प्राकृतिक संसाधनों से बनी वस्तुओं को पुन: प्रयोग में लाने पर विशेष बल दिया।
एनएचपीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता
वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) डॉली सिंह ने कहा कि एनएचपीसी ग्रामीण उत्थान और जनकल्याण कार्यों में लगातार योगदान देता आ रहा है। राजेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने एनएचपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं।