पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से मिले सनसिटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
पंचकूला, 8 जुलाई (हप्र) सनसिटी में हाल ही में संपन्न चुनावों में निर्वाचित प्रधान अतुल गर्ग सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से शिष्टाचार भेंट के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस...
पंचकूला, 8 जुलाई (हप्र)
सनसिटी में हाल ही में संपन्न चुनावों में निर्वाचित प्रधान अतुल गर्ग सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से शिष्टाचार भेंट के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को संगठनात्मक कार्यों में पारदर्शिता, निष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गुप्ता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होता है।