डंपिंग ग्राउंड में मिला नवजात का भ्रूण
रविवार सुबह डंपिंग ग्राउंड में पॉलिथीन में बंद नवजात का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सफाई व्यवस्था देख रहे एक सुपरवाइजर ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें कचरे के ढेर के पास पॉलिथीन में भ्रूण दिखाई...
Advertisement
रविवार सुबह डंपिंग ग्राउंड में पॉलिथीन में बंद नवजात का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सफाई व्यवस्था देख रहे एक सुपरवाइजर ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें कचरे के ढेर के पास पॉलिथीन में भ्रूण दिखाई दिया। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने फेंका। पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से जांच रही है।
Advertisement
Advertisement
