चंडीगढ़ में स्काउट्स-गाइड्स की नयी इकाई गठित
युवाओं में राष्ट्रसेवा और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की चंडीगढ़ इकाई का पुनर्गठन शनिवार को पंजाब विश्वविद्यालय में किया गया। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अतुल कुमार ने नई समिति की घोषणा करते हुए कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने युवा भारत की नींव रखी थी और संगठन उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ा रहा है। केंद्र सरकार की अधिकतम आयु सीमा (70 वर्ष) की शर्त पूरी होने पर पुरानी इकाई को भंग कर नयी तदर्थ समिति का गठन किया गया। इसमें डॉ. हरीश वशिष्ठ चेयरमैन, पूर्व मेयर एवं एडवोकेट देवेश मौदगिल प्रदेश सचिव, डॉ. गौरव गौड़ नोडल ऑफिसर, गिरीश सचदेवा स्टेट चीफ कमिश्नर, डॉ. निशा गुप्ता संयुक्त सचिव और सर्वेश कोषाध्यक्ष बनाए गए।
अतुल कुमार ने कहा कि नई इकाई स्कूलों और कॉलेजों में अधिक युवाओं को जोड़कर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करेगी। प्रदेश सचिव देवेश मौदगिल ने भरोसा दिलाया कि संगठन युवाओं को समाज सेवा और आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित कर जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने जल्द चुनाव कर पूरी कार्यकारिणी गठित करने की घोषणा की।