चंडीगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विंग की नई टीम घोषित, आसिफ चौधरी और एचएस लक्की रहे मौजूद
चंडीगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विंग की ओर से रविवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की एवं माइनॉरिटी विंग चेयरमैन आसिफ चौधरी ने की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों ने शिरकत की। हरमोहिंदर लक्की ने बताया कि नयी टीम अपने अच्छे कामों के दम पर अगली बार 35 पार्षद बनाएगी। लक्की ने कहा कि माइनॉरिटी विंग सदैव अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को मज़बूती देने के लिए कार्य करता आया है।
वहीं, माइनॉरिटी चेयरमैन आसिफ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम के दौरान नई टीम के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई, जिनमें मोहम्मद उस्मान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम, शाहनवाज मालिक, समशीद अहमद, हाजी मोहम्मद आबिद, दाऊद अहमद वाइस चेयरमैन, एडवोकेट मोहम्मद जीशान और इमरान खान को महासचिव, कासिम अहमद, शबन शेख, मोहम्मद अकबर, गुलाम नबी और मंजूर अहमद (जुले लाल) सचिव, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद आबिद संयुक्त सचिव, इमरान मंसूरी प्रवक्ता और ज़ीशानुलहक को सोशल मीडिया प्रभारी शामिल है।