युवा खिलाड़ियों का करियर संवारने में मददगार होगी नयी खेल नीति : कपिल देव
टंडन के साथ प्रशासक से मिले पूर्व क्रिकेटर
Advertisement
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन के साथ बृहस्पतिवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान शहर में खेलों के प्रोत्साहन के लिए पहल पर चर्चा हुई।कपिल देव ने प्रशासन द्वारा नयी खेल नीति लाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह युवा खिलाड़ियों को खेल करियर को आगे बढ़ाने और संवारने में बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने प्रशासक से शहर में खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि कई खाली पड़ी ग्राउंड्स को यूटीसीए को सौंपा जा सकता है ताकि वहां क्रिकेट अकादमियां स्थापित की जा सकें।
सालभर प्रैक्टिस की आवश्यकता पर जोर देते हुए कपिल देव ने चंडीगढ़ में इनडोर प्रैक्टिस अकादमियों की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के सहयोग से ऐसी सुविधाएं तैयार की जा सकती हैं, जिससे खिलाड़ियों को विपरीत मौसम में निरंतर अभ्यास करने का अवसर मिल सके।
Advertisement
राज्यपाल कटारिया ने इन सुझावों का स्वागत किया और यूटीसीए को औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। बाद में राज्यपाल ने कपिल देव को शॉल और स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया।
Advertisement