नये पाइप डाल दिए, पर दोबारा नहीं बनाईं सड़कें
>मोहाली, 1 अप्रैल (निस)
मोहाली शहर में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से लोग परेशान हैं। फेज-7 के निवासी विशेष रूप से वहां समस्या का सामना कर रहे हैं, जहां जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरानी पीने वाले पानी सप्लाई की पाइपें हटाकर नई पाइपें बिछाई गईं। लेकिन पाइप डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है, जिससे घरों के सामने सड़कें कच्ची पड़ी हैं और घरों के अंदर धूल-मिट्टी भर रही है। बरसात के दौरान घरों के सामने कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। इस प्रोजेक्ट को 27 जनवरी से शुरू करके एक महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। इस संबंध में एरिया पार्षद अनुराधा आनंद ने कहा, लोग महीनों से परेशान हैं। जब वे नगर निगम अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह काम उनके अधीन नहीं है। जब जन स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर चला गया है। फेज -7 के निवासियों ने बताया कि घरों में दाखिल होना भी मुश्किल हो गया है। बुजुर्गों और बच्चों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है।
जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन माइकल ने कहा, जिस ठेकेदार को यह काम दिया गया था, उसके पास अब मशीनरी उपलब्ध नहीं है। डामर के प्लांट भी बंद हैं, लेकिन वे अन्य विभागों से बातचीत कर रहे हैं ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है।
पार्षद ने मांग की है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।