Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

New Leadership गढ़वाल सभा अम्बाला छावनी में नयी टीम की दस्तक, परंपरा और परिवर्तन की दिखी झलक

समाज के लिए मिलकर काम करेगी पूरी टीम : राजेश ध्यानी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गढ़वाल सभा अम्बाला छावनी की नयी कार्यकारिणी।
Advertisement

गढ़वाल संस्कृति और समाजसेवा को समर्पित ‘गढ़वाल सभा अम्बाला छावनी’ की आमसभा रविवार को मति दास नगर कार्यालय में उत्साह और अनुभवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस बैठक में न केवल नेतृत्व बदला, बल्कि संगठन की दिशा और सोच में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ।

नवनियुक्त प्रधान राजेश ध्यानी ने एक संतुलित कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें एक ओर युवाओं की स्फूर्ति है, तो दूसरी ओर वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी सुनिश्चित किया गया है। सभा के संरक्षक रमेश धस्माना और पूर्व प्रधान भरत सिंह नेगी ने मंच पर आकर नई टीम को आशीर्वाद दिया। इससे पहले दोनों का प्रधान राजेश ध्यानी द्वारा स्वागत किया गया।

Advertisement

महासचिव प्रवीन पसपोला ने बैठक की औपचारिकताएं पूरी कीं और संचालन का दायित्व निभाया। नई टीम में कमल राणा को संगठन मंत्री, विशाल ध्यानी को मीडिया प्रभारी, अशोक थपलियाल को प्रचार मंत्री, सते सिंह बिष्ट को माल मंत्री और गिरीश शर्मा को संस्कृति मंत्री नियुक्त किया गया।

Advertisement

इसके अतिरिक्त जिन सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया, उनमें चंद्र प्रकाश कांडपाल, जगमोहन राणा, रमाकांत रावत, बसंत, गणेश शास्त्री, सुरेश सुंदरियाल, विपिन चंद्र, दिनेश सुंदरियाल, तरुण, रामेश्वर प्रसाद, इंद्रभूषण जोशी, अर्जुन, सज्जन सिंह, बहादुर सिंह नेगी और नरेंद्र नौटियाल शामिल हैं।

सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक सहभागिता के साथ मनाया जाएगा।

बैठक के समापन पर राजेश ध्यानी ने कहा, “यह टीम केवल पदाधिकारियों की सूची नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी की शुरुआत है। हम परंपरा की नींव पर आधुनिकता का पुल बनाना चाहते हैं।”

Advertisement
×