Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शोधकर्ताओं की नई उम्मीद: शवेता जैन बनीं ABMS की अध्यक्ष

PGIMER के चुनाव में 443 वोटों से चुना गया नया नेतृत्व, छात्रों की आवाज़ बुलंद करने का वादा ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 25 जनवरी ABMS पीजीआई चंडीगढ़ में शोधकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, जब बहुप्रतीक्षित ABMS (एसोसिएशन ऑफ बेसिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

PGIMER के चुनाव में 443 वोटों से चुना गया नया नेतृत्व, छात्रों की आवाज़ बुलंद करने का वादा

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 25 जनवरी

Advertisement

ABMS पीजीआई चंडीगढ़ में शोधकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, जब बहुप्रतीक्षित ABMS (एसोसिएशन ऑफ बेसिक मेडिकल साइंटिस्ट्स) के चुनावों के नतीजे घोषित हुए। इस बार अध्यक्ष पद पर बायोकैमिस्ट्री विभाग की शवेता जैन ने बाजी मारी, जिन्होंने एस. रेड्डी को 73 वोटों से हराकर इतिहास रच दिया।

चुनाव में कुल 443 वोट डाले गए, जो संस्थान के शोधकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। यह चुनाव शांतिपूर्ण और समन्वयपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी शोधकर्ताओं ने अपने भविष्य के नेतृत्व को चुनने में पूरी दिलचस्पी दिखाई।

चुनाव परिणाम की झलक

अध्यक्ष: शवेता जैन (बायोकैमिस्ट्री विभाग)।

उपाध्यक्ष: अजय कुमार (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी)।

महासचिव: अंकिता अरोड़ा (एनाटॉमी विभाग)।

खेल सचिव: अनिकेत कौशल (एनाटॉमी विभाग)।

सांस्कृतिक सचिव: रुपाली ढींगरा (फार्माकोलॉजी

जश्न और संकल्प

चुनाव नतीजे घोषित होते ही परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शवेता जैन ने सभी शोधकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, "यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे शोधकर्ता समुदाय की है। हमारा उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान, और नवाचार को एक नई ऊंचाई तक ले जाना है।"

उपाध्यक्ष अजय कुमार ने भी संस्थान की विकास यात्रा में सहयोग और प्रतिबद्धता का वादा किया।

संस्थापक अध्यक्ष की मौजूदगी ने बढ़ाया गौरव

चुनाव में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनुप घोष (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने भी अपने मत का प्रयोग किया। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया।

शोधकर्ताओं की नई उम्मीद

नवनिर्वाचित पैनल ने शिक्षाविदों, सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। outgoing पैनल को उनके असाधारण योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया।

Advertisement
×