नयी जीएसटी दरों से मध्यम वर्ग और व्यापारियों में उत्साह : अजय मित्तल
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने नयी जीएसटी दरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को किया वादा पूरा कर साबित कर दिया है कि भाजपा आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर और मध्यम वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरें घटने से घरेलू बजट में संतुलन बनेगा और हमारे परिवार समृद्ध और सशक्त होंगे। खाद्य सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और सामान्य जीवन से जुड़ी सेवाओं की कीमतें घटने से हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। मित्तल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से समाज का हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि वस्तुओं की कीमतें घटने से उद्योग, दुकानदार और सेवा प्रदाताओं के व्यापार में वृद्धि होगी, और उत्पादों की मांग बढ़ने से मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज को उत्पादन बढ़ाने का मौका मिलेगा जिससे नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से देश की जीडीपी पर भी सकारात्मक
असर पड़ेगा।