श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा की नयी कार्यकारिणी गठित
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा पंचकूला की नयी कार्यकारिणी का गठन विश्वकर्मा मंदिर, डड्डूमाजरा में हुए चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से किया गया। सभा के प्रधान पद पर विनोद कुमार पांचाल को चुना गया, जबकि उपप्रधान की जिम्मेदारी सुभाष धर्रा को...
Advertisement
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा पंचकूला की नयी कार्यकारिणी का गठन विश्वकर्मा मंदिर, डड्डूमाजरा में हुए चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से किया गया। सभा के प्रधान पद पर विनोद कुमार पांचाल को चुना गया, जबकि उपप्रधान की जिम्मेदारी सुभाष धर्रा को सौंपी गई।
महासचिव पद पर मुकेश कुमार पांचाल, उपसचिव पद पर दिनेश भारद्वाज और कोषाध्यक्ष के रूप में सुनील पांचाल का चयन किया गया। इसके साथ ही योगी माथुरिया को संगठन सचिव और साधुराम पांचाल को सदस्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
Advertisement
Advertisement
×