Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कम्युनिटी सेंटर के फिनिशिंग कार्य के लिए नया बजट मंजूर

मोहाली नगर निगम की बैठक आज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 26 मार्च (निस)

मोहाली के फेज-3बी1 में बन रहे अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने नया बजट मंजूर कर लिया है। इस संबंध में नगर निगम ने नया अनुमान तैयार कर स्थानीय सरकार विभाग, पंजाब को भेजा था, जिसे 12 मार्च 2025 को स्वीकृति मिल गई। इस मामले में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि उनकी मेहनत सफल हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे लगातार स्थानीय निकाय विभाग से पत्राचार करके एस्टीमेट बढ़ाने की अपील कर रहे थे। डिप्टी मेयर ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए पहले पीआईडीबी द्वारा ग्रांट जारी की गई थी। इस परियोजना को 3 दिसंबर 2020 को 456.12 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 23 अगस्त 2021 को टेंडर जारी किया गया और 16 नवंबर 2021 को 439.79 लाख रुपये की लागत से एम एम कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य सौंपा गया। हालांकि, गमाडा द्वारा नक्शे में बदलाव किए जाने से निर्माण में अधिक स्टील की आवश्यकता पड़ी, जिससे केवल स्ट्रक्चर तक ही काम पूरा हो सका। उन्होंने बताया कि अब, अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 11 मार्च 2025 को 3.52 करोड़ रुपये का नया अनुमान तैयार किया गया, जिसमें फायर सिस्टम, बाउंड्री वॉल, पार्किंग सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

Advertisement

इस प्रस्ताव को नगर निगम हाउस की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने खुशी जताते हुए कहा कि उनकी लंबी मेहनत और संघर्ष आखिरकार सफल हुआ। शहर में एक आधुनिक कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित हो गया है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब इसके लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट मंज़ूर हो गया है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले इस स्थान को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इसके बाद नई बिल्डिंग बनाने की योजना बनी, लेकिन बजट कटौती के कारण इसे अधूरा छोड़ना पड़ा। पिछले कई महीनों से वे लगातार अधिकारियों को पत्र लिख रहे थे ताकि इस परियोजना को दोबारा शुरू किया जा सके।

अंदरूनी सड़कों की सफाई पर खर्च होंगे 1.52 करोड़

शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मोहाली नगर निगम ने 152.42 लाख रुपये की लागत से अंदरूनी सड़कों (सी रोड्स) की सफाई का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे 27 मार्च को होने वाली नगर निगम की बैठक में पेश किया जाएगा। मोहाली में प्रमुख ए रोड्स की सफाई का काम पहले से ही मैकेनिकल मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इस साल से पहली बार बी रोड्स की सफाई भी मैकेनिकल तरीके से शुरू की गई है। नगर निगम अब सी रोड्स की सफाई भी मशीनों से करवाना चाहता है, लेकिन अभी यह संभव नहीं है। इसी कारण, फिलहाल मैनुअल सफाई के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हर बैठक में चर्चा होती है। पार्षद, चाहे वे सत्तारूढ़ दल से हों या विपक्ष से, मैकेनिकल और मैनुअल सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए नगर निगम ने सी रोड्स की मैनुअल सफाई का फैसला किया है, ताकि पूरे शहर में स्वच्छता बनी रहे। यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो मोहाली की अंदरूनी सड़कों की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा। नगर निगम का मानना है कि इस पहल से सफाई को लेकर उठने वाले सवालों का समाधान होगा और शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।

Advertisement
×