मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Neuro Care मोहाली में शुरू हुई उत्तर भारत की पहली बाय-प्लेन न्यूरो कैथ लैब

न्यूरो केयर सेवाओं में बड़ा कदम उठाते हुए मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ने उत्तर भारत की पहली बाय-प्लेन न्यूरो कैथ लैब की शुरुआत की है। इस लैब की खासियत यह है कि इसमें दो एक्स-रे सिस्टम लगे हैं, जो अलग-अलग...
Advertisement

न्यूरो केयर सेवाओं में बड़ा कदम उठाते हुए मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ने उत्तर भारत की पहली बाय-प्लेन न्यूरो कैथ लैब की शुरुआत की है। इस लैब की खासियत यह है कि इसमें दो एक्स-रे सिस्टम लगे हैं, जो अलग-अलग कोणों से इमेजिंग करते हैं। इससे मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की हाई-रिज़ॉल्यूशन 3डी तस्वीरें तुरंत उपलब्ध हो जाती हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, पारंपरिक कैथ लैब्स में एक बार में केवल एक ही एंगल से इमेजिंग हो पाती थी, जिससे स्ट्रोक और अन्य न्यूरोवैस्कुलर समस्याओं के इलाज में समय लगता था। नई तकनीक से मरीज को सीधे इमरजेंसी से कैथ लैब ले जाकर तुरंत उपचार शुरू किया जा सकता है।

Advertisement

इस सुविधा की स्थापना फोर्टिस अस्पताल मोहाली में डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर, इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी की अगुवाई में हुई है। उन्होंने बताया कि बाय-प्लेन सिस्टम मिनिमल इनवेसिव तरीकों से स्ट्रोक और एन्यूरिज़्म जैसी गंभीर बीमारियों का तेज़ और प्रभावी समाधान देता है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सुविधा न्यूरोलॉजिकल आपात स्थितियों में मरीजों की जान बचाने में निर्णायक साबित होगी।

Advertisement
Show comments